मेरठ के कसाई को बम विस्फोट के लिए 2 करोड़ का 'ऑफर' मिला
लखनऊ ।। मेरठ के एक मांस कारोबारी (कसाई) को शहर में दंगे फैलाने और बम रखने के लिए 2 करोड़ रुपए ऑफर किए जाने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। उस शख्स को यह ऑफर ईरान से फोन पर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के इस्माइल नगर में रहने वाले हाशिम इलाही ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई की रात उसके पास ईरान से तीन फोन आए। इलाही के मुताबिक फोन करने वाले ने उसे शहरमें दंगे फैलाने और बम विस्फोट करने की एवज में 2 करोड़ रुपए का ऑफर दिया।
स्पेशल डीजी बृज लाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि शुरुआती छानबीन से पता चला है कि फोन कॉल ईरान से शुरू हुआ और सब्सक्राइबर तक एक प्राइवेट ऑपरेटर के जरिए पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें