मारुति के एचआर हेड को जिंदा जलाया?
गुड़गांव.मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के आईएमटी मानेसर प्लांट में श्रमिकों और मैनेजमेंट के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई है और 36 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 36 में से 7 घायलों का इलाज आईसीयू में चल रहा है, जिसमें 2 जापानी नागरिक और पांच भारतीय हैं। इन सभी के सिर में चोट लगी है।
प्लांट के जीएम (एचआर) अविनाश देव के केबिन में एक व्यक्ति मृत पाया गया है। शव बुरी तरह से जला हुआ है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि वह शव अविनाश का भी हो सकता है। घटना के बाद से अविनाश लापता हैं, इस वजह से इस आशंका को बल मिल रहा है। इस बीच, हरियाणा के डीजीपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें