पावर हाउस के गार्डो की बंदूकें लूटीं
कानपुर, बिजली के लिए रिवर साइड पावर हाउस में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले उपद्रवी चार सुरक्षा गार्डो की बंदूकें भी लूट ले गए। घटना के बाद दो बंदूकें तो मिल गई लेकिन दो अभी भी गायब हैं। पुलिस बंदूकों की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है।
बुधवार रात बिजली मांगने सड़क पर उतरे लोगों ने तोड़फोड़ व आगजनी के साथ पुलिस से मोर्चा लेकर पथराव किया था। उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस और रबर बुलेट का सहारा लेना पड़ा था। इस घटना के बाद पावर हाउस के गार्डो से चार बंदूकें लूटे जाने की जानकारी पाकर पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। चारों गार्ड पावर हाउस की सुरक्षा में तैनात थे। पुलिस को खोजबीन में दो बंदूक तो मिल गई हैं। माना जा रहा है कि दो बंदूकें उपद्रवी लूट ले गए हैं।
विधायक हाजी इरफान सोलंकी गिरफ्तार लोगों की पैरवी में जब डीआईजी के पास पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। डीआईजी ने विधायक से कहा कि गिरफ्तार लोगों को तो छोड़ दिया जाएगा लेकिन उपद्रवी दो बंदूकें लूटकर ले गए हैं, पहले उन्हें बरामद कराइए। विधायक ने आश्वासन दिया कि दो दिन में बंदूकों को बरामद करा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें