रामदेव के काफिले पर हमला
नई दिल्ली ।। योग गुरु बाबा रामदेव के काफिले पर हमला हुआ है। खबर है कि गुरुवार को भोपाल में कथित तौर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के काफिले पर पथराव किया। वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दिए गए बाबा रामदेव के बयान से नाराज थे। बाबा रामदेव सुरक्षित बताए जाते हैं।
हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज के मुताबिक भोपाल में बाबा रामदेव के काफिले पर एक भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ में मौजूद लोग बाबा रामदेव के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उन्होंने गाड़ियों पर पत्थर फेंके। हालांकि इस घटना में बाबा रामदेव को चोट नहीं आई। उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के समर्थक इन दिनों बाबा रामदेव से काफी नाराज हैं। एक दिन पहले उन्होंने बाबा रामदेव की दुकानों में तोड़फोड़ की थी और उनकी तस्वीरों पर कालिख पोती थी। काला धन के मसले पर दिए गए बाबा के हालिया बयानों से खफा बताए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें