डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य पर मुकदमा
देहरादून: डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ के विरुद्ध धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों के आरोप में कोर्ट के आदेश पर डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीबीएस कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डीएल रोड निवासी डॉ. ए0के0 निगम का आरोप है कि वह फरवरी 2011 में दो सप्ताह के चिकित्सा अवकाश पर थे। आरोप है कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ ने इस दौरान उपस्थिति पंजिका में छेड़छाड़ कर ओवर-राइटिंग की और उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर दी। इसके बाद उनका वेतन काट दिया गया। आरोप है कि डॉ. कुलश्रेष्ठ ने जानबूझकर उन्हें आर्थिक हानि पहुंचाई व मानसिक शोषण किया। डॉ. निगम जून 2011 में रिटायर्ड हो गए। उन्होंने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद वे कोर्ट गए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें