484 साल से रोशन है ये दिया
जोरहट। सुनकर भले ताज्जुब हो, लेकिन असम के एक ऐतिहासिक मंदिर में पिछले 484 साल से एक दीया लगातार रोशन है। अब इसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। 1528 में इस मंदिर के निर्माण के साथ ही इस दीपक को प्रज्ज्वलित किया गया था। तब से लेकर अब तक यह निर्बाध रूप से जलता चला आ रहा है। इसे मंदिर के प्रार्थना स्थल के गर्भ गृह में रखा गया है। स्थानीय लोग और मंदिर के पुजारी दिये को जलाए रखने के लिए खर्च होने वाले सरसों के तेल का इंतजाम करने के साथ ही समयानुसार उसमें तेल डालते रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें