रैगिंग - पश्चिम बंगाल में 8वीं के बच्चे को ब्लेड से काटा
कोलकाता। देश में रैगिंग भले ही कानूनी अपराध हो लेकिन यह कम नहीं हो रही है। एक ऐसी ही शर्मनाक घटना पश्चिम बंगाल में हुई है। यहां के सालबोनी विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा आठ के छात्र के साथ हॉस्टल में रैगिंग हुई।
वेस्ट मिदनापुर के हॉस्टल में 16 अगस्त को तीर्थदीप मल के साथ सीनियर लड़कों ने रैगिंग की। लड़कों ने उसके कपड़े उतरवा दिए और जम कर पिटाई की। उसके पेट पर जम कर लात बरसाए गए गए। उसके शरीर को जहां-तहां ब्लेड से काटा गया। उस पर जुल्म करने के बाद रात भर उसे नंगे ही कमरे में तड़पने के लिए छोड़ दिया गया।
जाते-जाते सीनियर उसे धमकी भी दे गए कि यदि उसने हेडमास्टर या किसी से भी इसकी शिकायत की तो उसे रेल की पटरियों पर पटक दिया जाएगा। तीर्थदीप ने पूरी बात अपने मां बाप को बताई। उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पांच आरोपी छात्र को रस्टीकेट कर दिया है।
वेस्ट मिदनापुर के हॉस्टल में 16 अगस्त को तीर्थदीप मल के साथ सीनियर लड़कों ने रैगिंग की। लड़कों ने उसके कपड़े उतरवा दिए और जम कर पिटाई की। उसके पेट पर जम कर लात बरसाए गए गए। उसके शरीर को जहां-तहां ब्लेड से काटा गया। उस पर जुल्म करने के बाद रात भर उसे नंगे ही कमरे में तड़पने के लिए छोड़ दिया गया।
जाते-जाते सीनियर उसे धमकी भी दे गए कि यदि उसने हेडमास्टर या किसी से भी इसकी शिकायत की तो उसे रेल की पटरियों पर पटक दिया जाएगा। तीर्थदीप ने पूरी बात अपने मां बाप को बताई। उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पांच आरोपी छात्र को रस्टीकेट कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें