एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर टकराए, 9 की मौत
जामनगर (गुजरात)।। एयरफोर्स के दो MI-17 हेलिकॉप्टर जामनगर एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हवा में टकरा गए। जामनगर से 15 किलोमीटर दूर सरमत गांव के पास हुए इस हादसे में भारतीय वायुसेना के नौ कर्मचारियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा रूटीन अभ्यास के दौरान हुआ। इसकी वजहों के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन सूत्रों का कहना है यह मानवीय गलती के चलते हुआ। संभवत: पायलट हेलिकॉप्टर की स्थिति के बारे में सही आकलन नहीं कर पाए।
वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि दोनों हेलिकॉप्टरों में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद एक हेलिकॉप्टर में आग लग गई। पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पीआरओ कैप्टन एम.जी. मेहता ने बताया कि दोनों हेलिकॉप्टरों ने बेस से दोपहर 12 बजे उड़ान भरी और 12 बजकर 5 मिनट में हमारे पास हादसे की खबर आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा वायुसेना क्षेत्र में होने की वजह से आम लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि दोनों हेलिकॉप्टरों में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद एक हेलिकॉप्टर में आग लग गई। पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पीआरओ कैप्टन एम.जी. मेहता ने बताया कि दोनों हेलिकॉप्टरों ने बेस से दोपहर 12 बजे उड़ान भरी और 12 बजकर 5 मिनट में हमारे पास हादसे की खबर आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा वायुसेना क्षेत्र में होने की वजह से आम लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें