ससंद के सामने धरना देंगे मुलायम
नई दिल्ली।। कोलगेट कांड पर कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच बढ़ते टकराव संसद में बने गतिरोध को देखते हुए मुलायम सिंह यादव अपनी 'राजनीतिक खिचड़ी' पकाने में लग गए हैं। इसी मुहिम के तहत समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सीपीआई, सीपीएम और टीडीपी के साथ मिलकर इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा जज से जांच कराए जाने की मांग की। एसपी प्रमुख मुलायम सिंह ने संसद परिसर में कहा, 'हमारी पार्टी ने सीपीआई, सीपीएम और टीडीए के साथ मिलकर गुरुवार को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा जज से जांच कराने की मांग को लेकर संसद के सामने धरना देने का फैसला किया है।'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें