कानपुर देहात- बवाल में एसडीएम व तीन पुलिस कर्मी जख्मी
झींझक (कानपुर देहात)। मंगलपुर थाना क्षेत्र के पल्हनापुर गांव में ट्रैक्टर सहित सेंगुर नदी में गिरने से हुई युवक की मौत के बाद शव बाहर न निकाले जाने से भड़के ग्रामीणों ने मंगलवार कोसड़क जाम कर पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एसडीएम सिकंदरा व तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। इस पर एडीएम व एएसपी भारी पुलिस बल व पीएसी लेकर मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों को रबर बुलेट चलाकर खदेड़ने के बाद पुलिस ने जेसीबी व क्रेन की मदद से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
पल्हनापुर गांव का 20 वर्षीय विनोद सोमवार को भंदेमऊ गांव के ट्रैक्टर चालक विजय के साथ खेतों की जुताई कराने गया था। लौटते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सेंगुर नदी में पलटने से विनोद की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खड्ड में पड़े ट्रैक्टर को निकलवाने के लिए रात में ही क्रेन मंगवाई, किंतु शव नहीं निकाला जा सका। पूरी रात शव ट्रैक्टर में दबे रहने से उत्तेजित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह हवासपुर के पास सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम सिकंदरा महेंद्र कुमार, सीओ डेरापुर वीकंद्र कुमार सिंह मंगलपुर पुलिस के साथ पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से एसडीएम के साथ सिपाही सर्वेश कुमार, विजय कुमार सिंह व बदन सिंह चुटहिल हो गए। बवाल बढ़ने की जानकारी पाकर एडीएम वित्त व एएसपी सिकंदरा, डेरापुर तथा राजपुर थानों की फोर्स व पीएसी लेकर मौके पर पहुंचे। रबर बुलेट चलाकर और लाठियां पटककर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी व क्रेन में रस्से बंधवाकर ट्रैक्टर सीधा कराया और मृत युवक का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
(साभार जागरण)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें