कानपुर- कब बनेगा ये फलाईओवर
कानपुर: जिस तरह हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं उसी तरह से नेताओं के वादे करने के और होते हैं और निभाने के और। यह तस्वीर उन्नाव - लखनऊ हाईवे के फलाईओवर की है तीन साल पहले इस फलाईओवर का शिलान्यास किया गया था और आश्वासन दिया गया था कि दो सालों के अन्दर ही कार्य पूरा हो जायेगा लेकिन अभी तक कार्य आधा भी नही हुआ है। सूत्रों की मानें तो यह फलाईओवर वर्ष 2015 तक की बनने की संभावना जतायी जा रही है। इसके चलते आम आदमी को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है लेकिन सरकार को इससे क्या फर्क पडता है। वो तो केवल जनता को लालीपाप दे कर वोट लेना चाहती है। हम उम्मीद करते हैं कि 2015 तक इस फलाईओवर का कार्य पूरा हो जायेगा और आम जनता को कुछ राहत प्राप्त होगी
(Nitin Verma)
Labels :News, Kanpur, Uttar Pradesh, UP, India, Hindustan, Samachar, Khabar, Khas Baat, Khulasa, Khulasa Times Vision, TV, खुलासा, समाचार, न्यूज, नवीनतम, भारत, इन्डिया, खबरें, खास बात, खबरदार शहरी, Public Statement, Hindi News, News Portal
(Nitin Verma)
Labels :News, Kanpur, Uttar Pradesh, UP, India, Hindustan, Samachar, Khabar, Khas Baat, Khulasa, Khulasa Times Vision, TV, खुलासा, समाचार, न्यूज, नवीनतम, भारत, इन्डिया, खबरें, खास बात, खबरदार शहरी, Public Statement, Hindi News, News Portal
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें