राज ठाकरे ने साधा आशा भौंसले पर निशाना
मुंबई।। एमएनएस ने कलर्स चैनल को धमकी देते हुए कहा है कि 8 सितंबर को प्रसिद्ध सिंगर आशा भोसले के साथ पाकिस्तानी सिंगर्स के शो को प्रसारित नहीं करे। एमनएस ने चेतावनी दी है कि यदि प्रसारित किया जाता है तो वे शूटिंग बाधित करेंगे। एमएनस ने आशा भोसले से भी आग्रह किया है कि वे पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ शो का हिस्सा नहीं बनें।
एमएनएस ने कहा कि कलर्स इसको प्रसारित करता है तो वे उसके किसी प्रोग्राम की शूटिंग नहीं होने देंगे। धमकी में यह भी कहा गया है कि कलर्स किसी भी पाकिस्तानी सिंगर्स को देश में आमंत्रित नहीं करे। एमएनएस ने कहा कि पाकिस्तान हमारी फिल्में बैन कर रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें