Breaking News

जयपुर की गलियों में बह रहे टीवी, फ्रिज, छतों पर बैठे हैं लोग


जयपुर। कुछ दिन पहले तक सूखे की दुहाई दे रहे राजस्‍थान में आज इतनी बारिश हो रही है, कि लोग बेहाल हैं। यहां पर बारिश ने पिछले 54 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। जयपुर की स्थिति इतनी ज्‍यादा खराब हो गई है कि यहां 100 से ज्‍यादा कालोनियां डूब गई हैं और सैंकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। आलम यह है कि टीवी, फ्रिज गलियों में बह रहे हैं और लोग छतों पर बैठे हुए हैं। मंगलवार के दिन में भयानक उमस थी, उसके बाद मौसम विभाग का आंकलन कि 24 घंटे के अंदर सामान्‍य बारिश होने की आशंका है। रात को बारिश शुरू हुई तो ऐसी हुई कि बाढ़ ही आ गई। बारिश रात 11 बजे से लेकर सुबह 8:30 तक होती रही। जयपुर में 300 और जयपुर सिंचाई क्षेत्र में 147 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस भयानक बारिश से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, और लगभग 100 कालोनियों में पूरी तरह से पानी भरा हुआ है।

जयपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। लोगों को ऊंचे इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है। अब जयपुर पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। एयरपोर्ट में भी पानी घुस गया है। जयपुर आगरा हाईवे को बंद कर दिया गया है। जयपुर का गोविंदपुरी इलाका पूरी पानी से भरा हुआ है। लोग घर की छतों पर बैठे हुए हैं। फर्नीचर, टीवी, फ्रिज सब पानी में बह रहे हैं। अगर बुधवार की शाम तक जल स्‍तर कम नहीं हुआ तो स्थिति बिगड़ सकती है, क्‍योंकि सैंकड़ों घरों में राशन-पानी गलियों घुसे नालों के पानी में खराब हो गया है। नालों से उफान भरती पानी की लहरें घरों के किचन तक में घुस गईं हैं। यानी कई घरों में महीने भर की खाने-पीने की वस्‍तुएं अब खाने लायक नहीं रही हैं। यानी इन इलाकों में अगर सरकार ने खाने-पीने का इंतजाम नहीं किया तो बवाल हो सकता है

कोई टिप्पणी नहीं