तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 10 मरे
चेन्नै।। तमिलनाडु के शिवकाशी के पास मुडलइपेट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में लगी भयानक आग में करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 20 लोगों के बुरी तरह झुलस जाने की खबर है। आधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
खबरों के मुताबिक, ओम शिव शक्ति पटाखा फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस समय वहां लगभग 300 लोग काम कर रहे थे। फैक्ट्री में अभी भी धमाके हो रहे हैं। घटनास्थल पर 10 फायरब्रिगेड गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन धमाकों के चलते फायरब्रिगेड कर्मी बिल्डिंग के नजदीक नहीं जा पा रहे हैं। बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है।
गौरतलब है कि शिवकाशी में पटाखे की कई फैक्ट्रियां हैं और इस सीज़न में यहां दीवाली के लिए पटाखे बनाने का काम काफी तेजी से होता है।
खबरों के मुताबिक, ओम शिव शक्ति पटाखा फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस समय वहां लगभग 300 लोग काम कर रहे थे। फैक्ट्री में अभी भी धमाके हो रहे हैं। घटनास्थल पर 10 फायरब्रिगेड गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन धमाकों के चलते फायरब्रिगेड कर्मी बिल्डिंग के नजदीक नहीं जा पा रहे हैं। बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है।
गौरतलब है कि शिवकाशी में पटाखे की कई फैक्ट्रियां हैं और इस सीज़न में यहां दीवाली के लिए पटाखे बनाने का काम काफी तेजी से होता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें