नेपाल में प्लेन क्रैश, 19 की मौत
काठमांडू।।
उड़ान भरते ही नेपाल में एक प्लेन क्रैश हो गया। मनोहरा नदी के पास हुए इस
हादसे में प्लेन में सवार सभी 19 लोगों की मौत हो गई। काठमांडू में भारतीय
दूतावास ने बताया कि प्लेन में कोई भी भारतीय सवार नहीं था। हादसे की वजह
का पता नहीं लगाया जा सका है।
इससे पहले मई में भी नेपाल में एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 15
लोग मारे गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सीता एयरलाइंस का था।
काठमांडू से लुकला के लिए उड़ान भरते ही विमान में तकनीकी खराबी का पता चल
गया। इसके बाद इसे वापस लैंड कराने की कोशिश की गई लेकिन यह पहाड़ों से
टकराने के बाद भक्तापुर में मनोहरा नदी के पास गिर गया। विमान में 16
यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे।इससे पहले मई में भी नेपाल में एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें 15
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें