पाकिस्तान में 2 फैक्टरियों में आग, 100 की मौत
पाकिस्तान में दो फैक्टरियों के आग की चपेट में आने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। कराची व लाहौर में दो फैक्टरियां आग की चपेट में आ गई थीं। मंगलवार को हुए इस हादसे के दूसरे दिन बुधवार को भी अनेक लोग जली हुई इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं। बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मंगलवार दोपहर लाहौर में जूतों की एक फैक्टरी आग की चपेट में आ गई थी। इस दुर्घटना में वहां 25 लोग मारे गए। कुछ घंटों बाद ही शाम को कराची की एक कपड़ा फैक्टरी में आग लगी। जियो न्यूज के मुताबिक बालदिया टाउन क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लगने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बुधवार सुबह तक 75 हो गई, लेकिन अब भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री सघीर अहमद ने बताया कि 31 लोग घायल हुए हैं। मृतकों व घायलों में महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। कराची में दमकल की कम से कम 40 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें