44 लाख करोड़ का थोरियम चोरी?
ट्विटर पर इस वक्त जिस घोटाले की चर्चा हो रही है यदि उसके आंकड़े आप पढ़ेंगे तो शायद कहेंगे की दो लाख करोड़ का कोयला तुम ही रख लो, हमे हमारा 40 लाख करोड़ का थोरियम दे दो।
जी हां, सोमवार सुबह से ही ट्विटर पर थोरियम स्कैम ट्रेंड कर रहा है। दरअसल द स्टेट्समैन अखबार ने एक विशेष लेख प्रकाशित किया है जिसमें 44 लाख करोड़ रुपये के थोरियम की चोरी का जिक्र है। थोरियम एक बेहद बेशकीमती पदार्थ है जिसका प्रयोग परमाणु कार्यक्रमों में होता है। इस लेख के मुताबिक भारत के समुद्री किनारों से लगभग 44 लाख करोड़ रुपये का थोरियम गायब है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें