प्रणब की सुरक्षा में सेंध, खराब एके-47 के साथ तैनात था कमांडो
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के कमांडों को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसा इसलिये किया गया है क्योंकि वह खराब एके-47 के साथ राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमर सिंह नामक इस जवान पर पिछले कई दिनों से उच्च अधिकारी नजर रखे हुए थे। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि अमर सिंह को इस बात की पूरी जानकारी थी कि वो जिस राइफल को लेकर राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात है वह खराब है। इसके बावजूद भी उसने इस बात की शिकायत नहीं की। पुलिस ने बताया कि जब कुछ अधिकारी सोमवार को अमर सिंह से पूछताछ कर रहे थे तो अचानक उसके राइफल से गोली चल पड़ी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है मगर अमर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि अमर सिंह के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। आपको बताते चलें कि यह घटना उस वक्त हुई तब राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिये एयरपोर्ट पर सुरक्षा दलों को भेजा जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि हमे इस बात की सूचना पहले ही मिल चुकी थी कि दिल्ली पुलिस का एक जवान खराब राइफल के साथ सुरक्षा में तैनात है। इस सूचना के बाद से हम लगातार उसपर नजर रखे हुए थे। सोमवार की सुबह जब सभी जवान अपनी राइफलों को कलेक्ट कर रहे थे तो हमारे कुछ अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। तभी अचानक उसकी राइफल से गोली चल पड़ी। इस अधिकारी ने बताया कि यह तो शुक्र है कि एक गोली चलने के बाद राइफल अपने आप बंद हो गई। वरना कई जवानों की जान जा सकती थी। फिलहाल अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें