एसऐंडपी ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाया, अब 5.5%
नई दिल्ली।। आर्थिक
सुधारों के नाम पर सरकार पिछले हफ्ते मल्टि-ब्रैंड रीटेल और एविएशन में
एफडीआई जैसे कई बड़े ऐलान कर चुकी है और इस तरह के कई और ऐलान होने के कयास
लगाए जा रहे हैं। इसके बावजूद देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ की रफ्तार
घटने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स(S&P) ने
कारोबारी साल 2012-13 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर(जीडीपी दर)
का अनुमान घटाकर 5.5 पर्सेंट कर दिया है।
वहीं योजना आयोग ने भी 12वीं पंचवर्षिय योजना में औसत आर्थिक विकास दर 9.0फीसदी से घटाकर 8.2फीसदी रहने का अनुमान जारी किया था। इसका कारण सुस्त अर्थव्यवस्था और समय पर पॉलिसी के मोर्चे पर सही कदम के अभाव को माना जा रहा है।
वहीं योजना आयोग ने भी 12वीं पंचवर्षिय योजना में औसत आर्थिक विकास दर 9.0फीसदी से घटाकर 8.2फीसदी रहने का अनुमान जारी किया था। इसका कारण सुस्त अर्थव्यवस्था और समय पर पॉलिसी के मोर्चे पर सही कदम के अभाव को माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें