केबीसी 6' की हॉट सीट पर बैठेंगी श्रीदेवी
अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी अगली फिल्म 'इंगलिश विंगलिश' के प्रचार के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 6' (केबीसी) के हॉट सीट पर बैठेंगी। सूत्रों ने कहा कि 49 वर्षीया श्रीदेवी केबीसी के लिए मुम्बई में मंगलवार को शूटिंग करेंगी। केबीसी के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी की 'इंगलिश विंगलिश' में छोटी सी अतिथि भूमिका निभाई है। इससे पहले भी दोनों 'आखिरी रास्ता', 'इंकलाब' तथा 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है कि श्रीदेवी आज भी पहले की तरह हैं.. उत्साही, स्वाभाविक, दिलचस्प। फिल्म 'इंगलिश विंगलिश' पांच अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है। इसकी निर्देशक गौरी शिंदे हैं। गौरी की यह पहली फिल्म है। वह फिल्म 'पा' के निर्देशक आर बल्कि की पत्नी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें