ड्रग स्मगलिंग में सबसे आगे पंजाब
पंजाब एक समय पर अपने लहलहाते खेतों से हरित क्रांति का नेतृत्व करने वाला राज्य था. लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी चर्चा नशीले पदार्थों की सहज उपलब्धता, उसकी तस्करी और युवाओं में इसकी लत के लिए होने लगी है. अब चुनाव आयोग की ओर से सरकार को आगाह किया गया है कि पंजाब के युवा नशे में डूबे हुए हैं जिससे इस राज्य के भविष्य पर एक तरह से अंधेरा छा गया है। चुनाव आयुक्त रहे एसवाई कुरैशी ने सेवानिवृत्त होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी थी और उनसे इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें