भारत की राह आसान नहीं: कपिल देव
नई दिल्ली।। पूर्व कैप्टन कपिल देव का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया के लिए श्रीलंका में आगामी विश्व टी-20 चैंपियनशिप जीतना 'काफी मुश्किल' होगा। कपिल ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा, 'मेरा दिल कुछ कह रहा है और दिमाग कुछ और। मेरा दिल कह रहा है कि भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और मेरे क्रिकेट दिमाग को लगता है कि उन्हें मुश्किल होगी। वे न्यू जीलैंड के खिलाफ पिछले टी-20 मैच में जिस तरह खेले, वह इस तरह के अहम टूर्नामेंट से पहले अच्छे संकेत नहीं हैं।'
वर्ल्ड कप 1983 की चैंपियन टीम के कैप्टन कपिल ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बैटिंग यूनिट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा
वर्ल्ड कप 1983 की चैंपियन टीम के कैप्टन कपिल ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बैटिंग यूनिट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें