निर्माण रुकवाने गई पुलिस पर हमला
बिल्हौर। कोतवाली क्षेत्र के गड़रियनपुरवा में ग्राम सभा की
जमीन पर कब्जा कर मंदिर निर्माण के प्रयास को रोकने गए तहसीलदार व पुलिस पर
ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मारपीट में दो पुलिसकर्मी व दो महिलाएं घायल
हो गई।
घिमऊ के मजरा गड़रियन पुरवा में ग्राम सभा की कुछ भूमि पर घिमऊ निवासी रामऔतार तिवारी अपना हक जताते हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने वह जमीन गांव के ही जयकरन को बेच दी थी। बीस दिन पूर्व जयकरन ने उस भूमि पर निर्माण कराने का प्रयास किया तो गांव के ही रामकुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध किया। विवाद होने पर पुलिस ने फैसला न होने तक किसी भी निर्माण पर रोक लगा दी। बुधवार को रामकुमार पाल ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उस जगह पर मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर शाम पांच बजे तहसीलदार अनिल कुमार कोतवाली पुलिस के साथ गांव पहुंचे जहां दोनो पक्षों में विवाद हो रहा था। पुलिस को देख रामऔतार के पक्ष के लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए लाई गयी सामग्री फेंकनी शुरू कर दी। तहसीलदार ने जब बिना अनुमति के निर्माण करने से मना किया तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमले में पुलिस कर्मी रफीक खान और चालक जेडी सिंह घायल हो गए। सूचना पाकर एसडीएम हंसराज व सीओ बलरामाचारी दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ा
घिमऊ के मजरा गड़रियन पुरवा में ग्राम सभा की कुछ भूमि पर घिमऊ निवासी रामऔतार तिवारी अपना हक जताते हैं। कुछ दिन पूर्व उन्होंने वह जमीन गांव के ही जयकरन को बेच दी थी। बीस दिन पूर्व जयकरन ने उस भूमि पर निर्माण कराने का प्रयास किया तो गांव के ही रामकुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध किया। विवाद होने पर पुलिस ने फैसला न होने तक किसी भी निर्माण पर रोक लगा दी। बुधवार को रामकुमार पाल ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उस जगह पर मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर शाम पांच बजे तहसीलदार अनिल कुमार कोतवाली पुलिस के साथ गांव पहुंचे जहां दोनो पक्षों में विवाद हो रहा था। पुलिस को देख रामऔतार के पक्ष के लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए लाई गयी सामग्री फेंकनी शुरू कर दी। तहसीलदार ने जब बिना अनुमति के निर्माण करने से मना किया तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो महिलाओं ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमले में पुलिस कर्मी रफीक खान और चालक जेडी सिंह घायल हो गए। सूचना पाकर एसडीएम हंसराज व सीओ बलरामाचारी दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ा
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें