तेज गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स लुढ़का
राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई।
सेंसेक्स में 200 अंकों और निफ्टी में 60 अंकों तक की गिरावट देखने को
मिली। दरअसल एशियाई बाजारों की गिरावट ने भारतीय बाजारों पर दबाव बनाया, तो
रुपये की कमजोरी से भी बाजार दबाव में आ गए। हालांकि आईटी और एफएमसीजी
शेयरों में आई खरीदारी से बाजार संभलने में कामयाब हो गए। फिर भी रियल्टी,
कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑटो, पावर, बैंक, पीएसयू और ऑयल एंड गैस शेयरों में
बिकवाली से बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के
मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 18,364 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,553 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 18,364 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 46 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,553 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें