बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर पर टैक्स नहीं लगेगा
नई दिल्ली।। महंगाई
के बोझ तले दबे आम जनता को केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत देने की कोशिश की
है। सरकार ने शुक्रवार को नॉन सब्सिडी के दायरे में आने वाले रसोई गैस
सिलिंडरों पर कस्टम और एक्साइज ड्यूटी को घटाकर शून्य करने की घोषणा की।
टीवी चैनलों के मुताबिक, इस फैसले के बाद आम लोगों को छह के अतिरिक्त लिए
जाने वाले रसोई गैस सिलिंडर पर करीब 140 रुपये की राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह रियायती दर वाले गैस सिलिंडर का कोटा तय कर दिया था। इसके तहत एक कनेक्शन पर साल में छह सस्ते सिलिंडर मिलेंगे। इससे अधिक सिलिंडर लेने पर बाजार भाव चुकाना होगा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह रियायती दर वाले गैस सिलिंडर का कोटा तय कर दिया था। इसके तहत एक कनेक्शन पर साल में छह सस्ते सिलिंडर मिलेंगे। इससे अधिक सिलिंडर लेने पर बाजार भाव चुकाना होगा
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें