फेसबुक भी कर रहा है आइडेंटिटी की जांच
मुंबई।। अगर फेसबुक को किसी अकाउंट पर शक है तो वह यूजर से पहचान जाहिर करने के लिए कहेगा। किसी अकाउंट को लेकर शक गहराने के कई कारण हो सकते हैं। मसलन, सही नाम का इस्तेमाल न होना, मशहूर हस्तियों की तस्वीरों/कार्टून कैरेक्टर्स का डिस्प्ले पिक्चरों के तौर पर यूज, या फिर ज्यादा फ्रेंड्स न होना।
फेसबुक इंडिया के बिज़नस मैनेजर पवन वर्मा ने पीटीआई को बताया कि फर्जी प्रोफाइल्स को बाहर करने की जोरदार कोशिश हो रही है। मकसद यह है कि फर्जी पहचान वाले अकाउंट्स के जरिये होने वाली गलत चीजों पर रोक लगाई जाए। हमने जो अनुभव किया है उसे हम चिंतित हैं।
फेसबुक इंडिया के बिज़नस मैनेजर पवन वर्मा ने पीटीआई को बताया कि फर्जी प्रोफाइल्स को बाहर करने की जोरदार कोशिश हो रही है। मकसद यह है कि फर्जी पहचान वाले अकाउंट्स के जरिये होने वाली गलत चीजों पर रोक लगाई जाए। हमने जो अनुभव किया है उसे हम चिंतित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें