कार की कीमतें बढ़ा सकती है जनरल मोटर्स
नई दिल्ली। कार कंपनी जनरल
मोटर्स इंडिया ने लागत में बढ़ोतरी और मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव
का हवाला देकर एक अक्टूबर से अपने सभी कार मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने
की गुरुवार का घोषणा की।
कंपनी के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी
इस संबंध में अभी आकलन किया जा रहा है। लेकिन लागत मूल्यों में बढ़ोतरी, विनिमय दर में जारी उतार-चढ़ाव और परिवहन
लागत में इजाफे की वजह से हमने एक अक्टूबर से अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
कंपनी छोटी कार
स्पार्क से लेकर स्पोटर्स यूटिलिटी वाहन कैप्टिवा तक की बिक्री भारत में करती है। स्पार्क की कीमत
फिलहाल 2.85 लाख रुपए,
जबकि कैप्टिवा की 24.6 लाख रुपए है। होंडा कार्स इंडिया और मारुति सुजुकी
अपने वाहन
की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें