दूरसंचार क्षेत्र में फिर से उतरेंगे मुकेश अंबानी
दूरसंचार क्षेत्र की गला काट प्रतियोगिता में अब भारत के सबसे धनवान
उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने पैर जमाएंगें। उनका सीधा मुकाबला अब भारतीय
एयरटेल और वोडाफोन से होगा। भारत के अगले मोबाइल की नीलामी में अंबानी बोली
लगाते नज़र आएंगे। मुकेश अंबानी का यह कदम अपना प्रभुत्व साबित
करने के लिए अहम माना जा रहा है। याद रहे साल 2007 में मुकेश अंबानी और
उनके छोटे भाई अनिल अंबानी में संपत्ति का बंटवारा हो गया था।
इसी
के चलते दूरसंचार कंपनी की कमान उनके छोटे भाई अनिल अंबानी ने संभाल ली थी।
उनकी माता जी के द्वारा बनाया गया शांति समझोता मई साल 2010 में खत्म हो
गया है। जिसके मुताबिक एक भाई दूसरे को प्रतियोगिता देने के लिए उसके
क्षेत्र में नहीं आ सकता। अब देखना यह है कि क्या मुकेश अंबानी
रिलायंस कम्यूनिकेशन से समझौता करते हैं या दोनों भाईयों के बीच में
दूरसंचार उद्योग एक जंग देखेगा। एक वरिष्ठ दूरसंचार समीक्षक ने यह
कहा है कि मुकेश अंबनी इस क्षेत्र में 4जी का प्रस्ताव लाने वाले हैं और
अगर ऐसा मुमकिन हो पाया तो इस क्षेत्र मे रिलायंस की यह धमाकेदार शुरुआत
होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें