संसद के इतिहास का सबसे ठप सत्र
कोयला आबंटन घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को विपक्ष ने एक बार फिर संसद के दोनों सदनों में उठाया। दोनों सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, बाद में राज्य सभा में दो बजे औऱ लोकसभा में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।मॉनसून सत्र का ये आखिरी हफ्ता है और सात सितंबर को सत्र खत्म हो जाएगा। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के दूसरे कार्यकाल के दौरान 15 वीं लोकसभा में सबसे कम काम हुआ है। वर्ष 1952 के पहले आम चुनाव के बाद से अब 15वें संसद सत्र में हुए कामकाज का विश्लेषण कर, संसदीय व्यवस्था पर शोध संस्था पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च ने ये निष्कर्ष निकाला है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें