कानपुर- मार्च से कल्याणपुर तक दौड़ेगी मेमू
कानपुर। रेलवे बोर्ड ने अनवरगंज से कल्याणपुर स्टेशन तक ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन
के लिए 15 मार्च 2013 लक्ष्य
तय कर दिया है। इसी के साथ मार्च के आखिरी
हफ्ते में कल्याणपुर तक मेमू ट्रेनों के दौड़ने का रास्ता
साफ हो गया है।
इस ट्रैक पर मेमू चलने के बाद लोग कल्याणपुर से 2 रुपये में सेंट्रल स्टेशन आ सकेंगे। वहीं, सड़क से वाहनों का लोड घटने के साथ जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।
रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन से अनवरगंज स्टेशन तक के ट्रैक का साल 2006 में इलेक्ट्रिफिकेशन किया था। इसके बाद लखनऊ से आने वाली 2 मेमू के साथ चौरीचौरा, वरुणा और उत्सर्ग एक्सप्रेस का दायरा भी अनवरगंज हो गया था। रेलवे ने अनवरगंज से कल्याणपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को साल 2010 में ही मंजूरी दे दी थी लेकिन बजट न मिलने से काम टलता गया। अब बजट जारी करने के साथ ही रेलवे बोर्ड ने काम की अवधि भी तय कर दी है।
इस ट्रैक पर मेमू चलने के बाद लोग कल्याणपुर से 2 रुपये में सेंट्रल स्टेशन आ सकेंगे। वहीं, सड़क से वाहनों का लोड घटने के साथ जाम से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।
रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन से अनवरगंज स्टेशन तक के ट्रैक का साल 2006 में इलेक्ट्रिफिकेशन किया था। इसके बाद लखनऊ से आने वाली 2 मेमू के साथ चौरीचौरा, वरुणा और उत्सर्ग एक्सप्रेस का दायरा भी अनवरगंज हो गया था। रेलवे ने अनवरगंज से कल्याणपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को साल 2010 में ही मंजूरी दे दी थी लेकिन बजट न मिलने से काम टलता गया। अब बजट जारी करने के साथ ही रेलवे बोर्ड ने काम की अवधि भी तय कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें