गूगल के खिलाफ मामले पर कोर्ट ने लगाया स्थगन
अमेरिका की एक अपीली अदालत ने ऑथर्स गिल्ड द्वारा गूगल के खिलाफ दायर एक मामले को तब तक के लिए स्थगित कर दिया है, जब तक कि वह निचली अदालत के एक न्यायाधीश द्वारा 31 मई को दिए गए आदेश पर निर्णय नहीं ले लेता। न्यूयार्क में द्वितीय अमेरिकी सर्किट न्यायालय के अपीली न्यायाधीश द्वारा यह स्थगन आदेश तब दिया गया है, जब आथर्स गिल्ड ने इस पर सहमति दे दी। आथर्स गिल्ड ने सात वर्ष पहले कम्पनी की उस योजना के खिलाफ मामला दायर किया था, जिसके तहत उसने दुनिया की सबसे बड़ा डिजिटल पुस्तकालय बनाने की योजना बनाई थी। पब्लिशर्स वीकली के अनुसार, यह स्थगन आदेश ऐसे समय में आया है, जब एक महीने पहले निचली अदालत के न्यायाधीश डेनी चिन ने गूगल को स्थगन देने से इंकार कर दिया था और कहा था कि प्रक्रियागत मुद्दा मामले के औचित्य को प्रभावित नहीं करेगा। चिन ने गूगल के उस तर्क को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने कहा था कि मामले के केंद्र में स्थित हजारों, सम्भवत: लाखों, लेखकों के जटिल कॉपीराइट के प्रश्न व्यक्तिगत आकलनों की मांग करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें