'ओह माई गॉड' के खिलाफ कोर्ट में याचिका
लखनऊ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'ओह माई गॉड' पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के मुख्य
न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर की गई है.
याचिकाकर्ता ने फिल्म पर प्रतिबंध
लगाने की मांग की. याचिकाकर्ता प्रमोद पांडेय ने बुधवार को याचिका दायर की और कहा कि फिल्म
में अभिनेता परेश रावल को गंगा जल में शराब मिलाते और आरती की थाल पर थूकते हुए दिखाया गया है. पांडेय के अनुसार
फिल्म के कुछ दृश्यों में रावल ने कहा है कि एड्स जैसी बीमारियां मंदिरों के कारण फैलती है.
पांडेय ने अक्षय कुमार, परेश रावल और फिल्म के निर्माता उमेश शुक्ला
के खिलाफ
मामला दर्ज करने की मांग की. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंतिखाब आलम ने हजरतगंज पुलिस
स्टेशन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. मामले की अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें