फिर हुई बिपाशा संग छेड़खानी
फिल्म 'राज़ 3' के प्रमोशन के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचीं बिप्स को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और कुछ फैंस ने बिप्स को छेड़ दिया।
मौके पर मौजूद एक सूत्र की मानें तो हद तो तब हो गई एक फैन बिपाशा के बेहद करीब पहुंच गया और उसने उनकी स्कर्ट खींचने की हिमाकत कर डाली। इस धक्का-मुक्की से बचने के चक्कर में बिपाशा को दांए हाथ चोट भी लग गई।
हालांकि 'राज 3' के स्पोक्सपर्सन ने बिपाशा के साथ हुई छेड़खानी से इनकार किया है। उनका कहना है कि इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता को देखकर पब्लिक थोड़ा आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी। लेकिन यह कहना गलत है कि भीड़ ने सिर्फ बिपाशा को ही टारगेट किया या छेड़खानी की। हां, पब्लिक ने इन स्टार्स के साथ धक्का-मुक्की की।
मौके पर मौजूद एक सूत्र की मानें तो हद तो तब हो गई एक फैन बिपाशा के बेहद करीब पहुंच गया और उसने उनकी स्कर्ट खींचने की हिमाकत कर डाली। इस धक्का-मुक्की से बचने के चक्कर में बिपाशा को दांए हाथ चोट भी लग गई।
हालांकि 'राज 3' के स्पोक्सपर्सन ने बिपाशा के साथ हुई छेड़खानी से इनकार किया है। उनका कहना है कि इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता को देखकर पब्लिक थोड़ा आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी। लेकिन यह कहना गलत है कि भीड़ ने सिर्फ बिपाशा को ही टारगेट किया या छेड़खानी की। हां, पब्लिक ने इन स्टार्स के साथ धक्का-मुक्की की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें