एक हजार वर्ष पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली
लंदन। करीब एक हजार वर्ष पुरानी
बुद्ध की एक दुर्लभ प्रतिमा मिली है जिसे वर्ष 1938 में एक नाजी अभियान दल द्वारा खोजा गया था तथा जिसका निर्माण 15 हजार वर्ष पहले पृथ्वी से टकराये एक उल्का
पिंड से किया गया है.
समाचार पत्र ‘डेलीमेल’ ने अनुसंधानकर्ताओं के हवाले से बताया कि ‘आयरन मैन’ के
नाम से पहचाने जाने वाली इस प्रतिमा का वजन करीब 10 किलोग्राम है तथा यह 24 सेंटीमीटर उंची है. प्रतिमा का निर्माण दुर्लभ
एटाक्साइट श्रेणी के उल्कापिंड से हुआ है.
खोज करने वाले स्टटगार्ट यूनिवर्सिटी
के डा एलमर बकनर ने कहा, ‘‘यह प्रतिमा एक उल्कापिंड
से गढी गई है जो मंगोलिया और साइबेरिया के सीमा क्षेत्र में करीब 15 हजार वर्ष पहले टकराया था.’’ बकनर ने कहा कि उल्कापिंड का पहला मलबा आधिकारिक रुप से वर्ष 1913
में स्वर्ण खान की खोज करने वालों को मिला था.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें