पिता ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को बालकनी से फेंका

जयपुर।। जोधपुर ने एक पिता ने गुस्से में आकर अपने डेढ़ साल के बच्चे को दूसरी मंजिल के अपने मकान की बालकनी से नीचे फेंक दिया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 24 घंटे मौत से झूझने के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हफीज नाम के इस व्यक्ति को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना जोधपुर के नई सड़क इलाके की है।

पुलिस के अनुसार, हफीज और उसकी पत्नी शकीला की शादीशुदा जिंदगी में पिछले काफी समय से तनाव चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। दोनों की शादी 11 साल पहले हुई थी और हनीफ उनका चौथा बच्चा था। दंपती की तीन बेटियां भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं