कोतवाली नहीं, दरगाह पर दर्ज होती है रिपोर्ट...
मंदसौर। मंदसौर में सिटी कोतवाली ऐसा थाना है, जहां गुमशुदा की सूचना रोजनामचे में नहीं, बल्कि परिसर में स्थित दरगाह पर दर्ज होती है।
दरगाह पर दरख्वास्त लगाने के कुछ घंटों बाद ही गुमशुदा व्यक्ति लौट आता है। खुद पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि गुमशुदगी के 90 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में दरगाह की चमत्कारिक शक्ति साबित हुई है। इसे आस्था कहें या अंधविश्वास ?
सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन भवन से संचालित होता है सिटी कोतवाली।
थाना परिसर में ही एक देवस्थान है, जिसे बंदीछोड़ बाबा की दरगाह कहते हैं। इस दरगाह के चमत्कार से आम लोगों के साथ खाकी वर्दी भी अभिभूत है।
दरगाह पर दरख्वास्त लगाने के कुछ घंटों बाद ही गुमशुदा व्यक्ति लौट आता है। खुद पुलिस के आला अफसरों का दावा है कि गुमशुदगी के 90 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में दरगाह की चमत्कारिक शक्ति साबित हुई है। इसे आस्था कहें या अंधविश्वास ?
सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन भवन से संचालित होता है सिटी कोतवाली।
थाना परिसर में ही एक देवस्थान है, जिसे बंदीछोड़ बाबा की दरगाह कहते हैं। इस दरगाह के चमत्कार से आम लोगों के साथ खाकी वर्दी भी अभिभूत है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें