युवी को बैटिंग करते नहीं देख सकती
जहां सारा देश युवी की बैटिंग का दीवाना है, वहीं शबनम अपने बेटे को फील्डिंग करना देखना ही प्रिफर करती हैं। बकौल शबनम, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है। जिस पल के लिए मैंने इतना इंतजार किया, फ्लाइट लेट होने की वजह से वह मुझसे छूट गया। वैसे भी मैं युवी को बैटिंग करते नहीं देख सकती, क्योंकि मुझे टेंशन हो जाती है।'
युवराज सिंह की इंडियन टीम में वापसी के मैच को पूरे इंडिया ने देखा, लेकिन कैंसर से उनकी जंग में हर कदम पर साथ रहने वालीं उनकी मदर शबनम सिंह एक चीज को मिस कर रही हैं। जी हां, फ्लाइट डिले होने की वजह से वह युवी को फील्डिंग करते नहीं देख पाईं और इसी वजह से वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।
युवराज सिंह की इंडियन टीम में वापसी के मैच को पूरे इंडिया ने देखा, लेकिन कैंसर से उनकी जंग में हर कदम पर साथ रहने वालीं उनकी मदर शबनम सिंह एक चीज को मिस कर रही हैं। जी हां, फ्लाइट डिले होने की वजह से वह युवी को फील्डिंग करते नहीं देख पाईं और इसी वजह से वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें