जयपुर.मुंबई-जयपुर सहित देश में हुए आतंकी हमलों के बाद भीड़भाड़ वाले शहरी इलाकों में आंतकियों से निपटने के लिए जयपुर ने सेना के लिए अनूठा बुलेटप्रूफ ब्लिटजर एंटी टेरेरिस्ट व्हीकल तैयार किया है। यह पांच फीट तक की संकरी गलियों के अलावा एक मीटर गहरे पानी, कीचड़ और ऊंचाई पर एक ही रफ्तार से झपटने में सक्षम है।
यह वाहन एक ही स्थान पर खड़ा रहकर पलक झपकते ही 360 डिग्री का राउंड लेते हुए दुश्मन को किसी भी कोने से ढेर कर सकता है। इस पर 7.62 राइफल, एके 47, हैंड ग्रेनेड और गोला-बारूद का असर भी नहीं होगा। वाहन में चालक सहित तीन सैनिक आसानी से बैठ सकते हैं।
किसी भी कोने में नहीं छुप पाएंगे आतंकी
Reviewed by ADMIN
on
9:26 pm
Rating: 5
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें