फेसबुक पर भी सचिन की 'तूफानी शुरुआत'
नई दिल्ली।। कई बड़ी हस्तियों के बाद अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी फेसबुक से जुड़ गए हैं। ऑफिशल तौर पर सोमावर (10 सितंबर) की सुबह 9 बजे उन्होंने अपना फेसबुक पेज जारी किया। इस मौके पर फेसबुक अधिकारियों ने बताया कि सचिन इसके के जरिए दुनिया भर में अपने प्रशंसकों से आसानी से जुड़ पाएंगे और उनसे सीधे संपर्क भी कर पाएंगे।
क्रिकेट की पिच की तरह सचिन ने फेसबुक पर भी शानदार शुरुआत की। फेसबुक पर आते ही सचिन छा गए। सचिन ने यहां भी ठीक वैसी ही धूम मचाई जैसा की वह बैटिंग के दौरान मचाते हैं। आलम यह है कि अब तक उनके फैन्स 4.25 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
क्रिकेट की पिच की तरह सचिन ने फेसबुक पर भी शानदार शुरुआत की। फेसबुक पर आते ही सचिन छा गए। सचिन ने यहां भी ठीक वैसी ही धूम मचाई जैसा की वह बैटिंग के दौरान मचाते हैं। आलम यह है कि अब तक उनके फैन्स 4.25 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें