नए गैस कनेक्शन देने पर कोई रोक नहीं
जयपुर.
नए गैस कनेक्शनों पर रोक की खबरें आने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने
गुरुवार को सफाई दी है। कंपनियों का कहना है कि नए कनेक्शनों पर फिलहाल रोक
नहीं है। कंपनियां जिन उपभोक्ताओं को सूचना पत्र जारी कर चुकी है, उन्हें
कनेक्शन दिया जा रहा है।
तेल कंपनियों के राज्य समन्वयक गुरमीत सिंह ने बताया कि नया साफ्टवेयर
बनाया जा रहा है, जिसमें यह पता चल जाएगा कि किसी उपभोक्ता ने अलग-अलग
कंपनियों से गैस कनेक्शन तो नहीं ले रखा। यह साफ्टवेयर अक्टूबर के पहले
सप्ताह में आ जाएगा। लेकिन इसके लिए नए कनेक्शनों पर रोक नहीं लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें