गड़बड़ी की जांच सीवीओ को, चेयरमैन ने रिपोर्ट मांगी
कानपुर। आईआईटी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार और डिप्टी रजिस्ट्रार की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ गया है। पूरे मामले पर बोर्ड आफ गवर्नर (बीओजी) के चेयरमैन प्रो. एम आनंद कृष्णन ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा है कि कार्यवाहक निदेशक प्रो. संजय गोविंद धांडे 21 सितंबर तक आईआईटी कानपुर में आ जाएंगे। फिर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले को लेकर चीफ विजिलेंस आफिसर (सीवीओ) प्रो. जेएन मूर्ति ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकेगी। यह पद मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सृजित है। इसकी जांच रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को जाती है। आईआईटी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार की नियुक्ति का विज्ञापन फरवरी 2012 में निकाला गया। इसमें पीएचडी डिग्रीधारक डा. बृजेश भदौरिया ने भी आवेदन पत्र भरा, लेकिन कॉल लेटर नहीं आया। किसी तरह की सूचना नहीं मिली और नियुक्ति हो गई। इसे लेकर आवेदनकर्ता ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाते हुए कहा है कि 50 फीसदी पद ही आंतरिक और सीनियर अधीक्षक की प्रोन्नति से भरे जाने चाहिए थे। 50 फीसदी पदों पर बाहरी और अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलनी थी। इसका अनुपालन नहीं किया गया है। 75 फीसदी पद आंतरिक तौर पर भर लिए गए हैं। इस मामले को लेकर जल्द जनहित याचिका दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि अर्ह अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग करके बाहर कर दिया गया। इसकी सूचना भी नहीं दी गई है। अब बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें