वीडियो लीक होने से रोम्नी को झटका
वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोम्नी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उन्हे चंदा मांगने वाले एक ताजा वीडियो में राष्ट्रपति बाराक ओबामा के समर्थकों को यह कहकर खारिज करते हुए दिखाया गया है कि वे सरकारी सुविधाओं पर जीते हैं।
'मदर जोन्स' पत्रिका में वीडियो के कुछ अंश प्रकाशित किए गए हैं। '47 प्रतिशत लोग उसके (ओबामा) साथ हैं। ये वे लोग हैं, जो सरकार पर निर्भर हैं। वे अपने आप को पीडि़त मानते हैं और चाहते हैं कि सरकार उनकी देखभाल करे। उनका मानना है कि उन्हें स्वास्थ्य, भोजन, मकान आदि सुरक्षाएं मिलनी चाहिए। ये वे लोग हैं जो कोई आयकर नहीं भरते। इसलिए करों में कमी लाने का हमारा संदेश इनके लिए कारगर नहीं होगा। उन्हें अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी खुद उठानी चाहिए।'
'मदर जोन्स' पत्रिका में वीडियो के कुछ अंश प्रकाशित किए गए हैं। '47 प्रतिशत लोग उसके (ओबामा) साथ हैं। ये वे लोग हैं, जो सरकार पर निर्भर हैं। वे अपने आप को पीडि़त मानते हैं और चाहते हैं कि सरकार उनकी देखभाल करे। उनका मानना है कि उन्हें स्वास्थ्य, भोजन, मकान आदि सुरक्षाएं मिलनी चाहिए। ये वे लोग हैं जो कोई आयकर नहीं भरते। इसलिए करों में कमी लाने का हमारा संदेश इनके लिए कारगर नहीं होगा। उन्हें अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी खुद उठानी चाहिए।'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें