मांगो को लेकर आयुध कारखानों के कर्मचारी आंदोलित
कानपुर। रक्षा प्रतिष्ठानों में आउटसोर्सिगिं रोकने, विदेशी पूंजी निवेश को
रोकने, ठेका मजदूरों को स्थाई कर्मचारी के तौर पर नियुक्ति देने, नई पेंशन
योजना को समाप्त करने आदि 39 मुद्दों को लेकर शुक्रवार को रक्षा कारखानों
के श्रमिकों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस क्रम में स्माल आर्म्स फैक्ट्री
इम्प्लाईज यूनियन के जनरल सेकेट्री छविलाल यादव के नेतृत्व में फैक्ट्री
गेट पर मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। श्री यादव ने धरने को संबोधित
करते हुए कहा कि अगर सरकार इन मांगों को गंभीरता से नहीं लेगी तो रक्षा
प्रतिष्ठानों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।
धरने
में आरएन पांडेय, संजय शुक्ला, शिवकुमार, विनोद कुशवाहा, संतोष यादव,
धनंजय सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, दयाशंकर सिंह, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी आदि
मौजूद रहे। उधर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री साधू
सिंह के नेतृत्व में पैराशूट फैक्ट्री कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई।
इसमें साधू सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार प्रतिरक्षा कर्मचारियों के पीस
वर्क के नए रेट निर्धारित करने में हीलाहवाली कर रही है। ऐसे तमाम मुद्दों
को लेकर एक अक्टूबर से मांग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जगह-जगह
धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मनीराम, शिवकुमार शर्मा, टीएन
श्रीवास्तव, सुबोध बाजपेई, काशी प्रसाद, विजय प्रकाश मिश्रा, सचिन, जेके
चोपड़ा, आशीष द्विवेदी, सुधीर त्रिपाठी, राकेश पासवान आदि प्रमुख रूप से
मौजूद रहे। इसी क्रम में फील्ड गन फैक्ट्री मजदूर यूनियन के तत्वावधान में
फैक्ट्री के मेनगेट पर धरना आयोजित किया गया। इसमें महादेव प्रसाद, शेखर
चंद्र राय, सतीश चंद्र यादव, कोमल यादव, एसएन सिंह, एनए अंसारी, मो. सईद
अंसारी, जेबी सिंह, महादेव प्रसाद, इदरीश अंसारी आदि ने अपने विचार व्यक्त
किए। इसी प्रकार पैराशूट फैक्ट्री इम्प्लाईज यूनियन ने जीटी रोड चुंगी
चौराहे पर विशाल धरना दिया। इसमें करीब दो सौ से ज्यादा कर्मचारी शामिल
हुए। सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक चले धरने को एसके साहू ने संबोधित
किया। इस मौके पर रूपिंदर सिंह, मो. मोबीन खान, सुनील तिवारी, अशोक तिवारी,
आरके सिंह, सुनील सैनी, महेंद्र यादव, संतोष संखवार, सत्यप्रकाश, निखिल
रतन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें