मार डाला- सरकार ने बढाये डीजल के दाम, एलपीजी पर लगा कोटा
नई दिल्ली।। पेट्रोलियम मंत्रालय ने डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। सरकार ने डीजल के दाम 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। बढ़े दाम आज आधी रात से लागू होंगे। इतना ही नहीं रसोई गैस पर कोटा सिस्टम भी लगा दिया गया है। अब साल में केवल छह सिलिंडरों पर सबसिडी मिला करेगी। फिलहाल पेट्रोल और केरोसिन की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। अब एलपीजी की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाएगी। डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई और बढ़ सकती है।
सरकार ने सब्सिडी पर 14.2 किलो के एलपीजी सिलिंडर देने की अधिकतम सीमा तय करने की नई व्यवस्था शुरू की है। इसके मुताबिक, अगर कोई परिवार एक साल में 6 से ज्यादा सिलिंडर लेता है तो उसे हर सिलिंडर के लिए 347 रुपये ज्यादा देने होंगे। दिल्ली में रसोई गैस के दाम अभी 399 रुपये प्रति सिलिंडर हैं। तेल कंपनियां हर महीने इनके रेट तय करेंगी।
सरकार ने सब्सिडी पर 14.2 किलो के एलपीजी सिलिंडर देने की अधिकतम सीमा तय करने की नई व्यवस्था शुरू की है। इसके मुताबिक, अगर कोई परिवार एक साल में 6 से ज्यादा सिलिंडर लेता है तो उसे हर सिलिंडर के लिए 347 रुपये ज्यादा देने होंगे। दिल्ली में रसोई गैस के दाम अभी 399 रुपये प्रति सिलिंडर हैं। तेल कंपनियां हर महीने इनके रेट तय करेंगी।
1 टिप्पणी
satyanaash jaye sarkar aur sonia gandhi ka
एक टिप्पणी भेजें