गुरुद्वारे में 'खिलौना जहाज' चढ़ाइए, विदेश जाइए
अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और आपको मौका नहीं मिल पा रहा है तो जालंधर जिले में स्थित गुरुद्वारे में आ कर खिलौना हवाई जहाज चढ़ाइए। यह मान्यता है एनआरआई क्षेत्र के रूप में मशहूर पंजाब के दोआबा इलाके के लोगों की। खास कर युवाओं में इसके प्रति गहरी आस्था है। वह हर रविवार को गुरुद्वारे में जा कर अरदास करते हैं तथा खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं।
जालंधर के जिले तल्हण गांव में स्थित संत बाबा निहाल सिंह जी गुरुद्वारे के बारे में देश-विदेश में लोगों का ऐसा ही मानना है। विदेश जाने के इच्छुक लोग इस गुरुद्वारे में न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी यहां आते हैं और अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं।
जालंधर के नायब तहसीलदार- एक तथा गुरुद्वारे के रिसीवर प्रदीप छिब्बर ने इस बारे में बताया, ‘यह भरोसे की बात है। लोग अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए यहां आते हैं। यहां मत्था टेकते हैं, अरदास करते हैं। बहुत दिनों से लोग यहां हवाई जहाज चढ़ाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, इस क्षेत्र के लोगों की खास तौर से युवाओं की एक ही इच्छा है विदेश जाना और वहां बसना।
जालंधर के जिले तल्हण गांव में स्थित संत बाबा निहाल सिंह जी गुरुद्वारे के बारे में देश-विदेश में लोगों का ऐसा ही मानना है। विदेश जाने के इच्छुक लोग इस गुरुद्वारे में न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी यहां आते हैं और अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए खिलौना हवाई जहाज चढ़ाते हैं।
जालंधर के नायब तहसीलदार- एक तथा गुरुद्वारे के रिसीवर प्रदीप छिब्बर ने इस बारे में बताया, ‘यह भरोसे की बात है। लोग अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए यहां आते हैं। यहां मत्था टेकते हैं, अरदास करते हैं। बहुत दिनों से लोग यहां हवाई जहाज चढ़ाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, इस क्षेत्र के लोगों की खास तौर से युवाओं की एक ही इच्छा है विदेश जाना और वहां बसना।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें