चीन में टाटा की दो नई कारें
ब्रिटेन की लग्ज़री कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने चीन में संयंत्र लगाकर अपने दो नए मॉडल बनाने की घोषणा की है.
ब्रिटेन के बाहर कंपनी का ये अपनी तरह का पहला निर्माण संयंत्र होगा.
कंपनी ने शंघाई के उत्तर में इसके लिए जगह भी तलाश कर ली है. हालांकि चीन की सरकार से इस योजना को अंतिम मंजूरी मिलना अभी बाकी है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर राल्फ स्पेथ ने बताया, ''हम फ्रीलैंडर या इवोक के साथ इसकी शुरूआत करेंगे.''
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट्स जैसे मॉडल कहीं बाहर बनाने की संभावना नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें