सलमान के साथ बिग बॉस अब प्राइम टाइम पर
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का छठा संस्करण रात नौ बजे से प्रसारित होगा। मुंबई में शो के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई. शो के होस्ट सलमान खान भी इस मौके पर मौजूद थे.
दरअसल इस शो के पिछले संस्करणों में प्रतियोगियों द्वारा गलत भाषा के इस्तेमाल और अश्लीलता के खासे आरोप लगे थे. तब सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस शो को प्राइम टाइम से हटाने का और देर रात दिखाने का आदेश संबंधित चैनल को दिया था.
हालांकि इस बार शो के आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि शो एक पारिवारिक शो होगा और इसी वजह से ये प्राइम टाइम पर दिखाया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें