बिहार - नीतीश के काफिले पर हमला, फायरिंग
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोग आजकल खासे नाराज हैं। गुरुवार को अधिकार यात्रा पर निकले
नीतीश कुमार जब बिहार के खगड़िया जिले में पहुंचे तो लोगों ने उनके काफिले
पर पथराव कर दिया। लोगों की भीड़ ने नीतीश कुमार के काफिले में शामिल 4
गाड़ियों को फूंक डाला।
उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी
पड़ी। इसके पहले गुरुवार को ही कॉन्ट्रैक्ट टीचरों ने बेगूसराय में नीतीश के
काफिले को काले झंडे दिखाए और उसके बाद सभा स्थल पर पहुंचकर भी विरोध जताया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मंच की ओर अंडे और कुर्सियां फेंकीं।
गौरतलब है कि नीतीश के विरोध का दौर रविवार को मधुबनी में कॉन्ट्रैक्ट टीचरों द्वारा चप्पलें दिखाए जाने के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद से नीतीश अधिकार यात्रा के तहत जहां भी जा रहे हैं, उन्हें ऐसे ही प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है
उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी
पड़ी। इसके पहले गुरुवार को ही कॉन्ट्रैक्ट टीचरों ने बेगूसराय में नीतीश के
काफिले को काले झंडे दिखाए और उसके बाद सभा स्थल पर पहुंचकर भी विरोध जताया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मंच की ओर अंडे और कुर्सियां फेंकीं।
गौरतलब है कि नीतीश के विरोध का दौर रविवार को मधुबनी में कॉन्ट्रैक्ट टीचरों द्वारा चप्पलें दिखाए जाने के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद से नीतीश अधिकार यात्रा के तहत जहां भी जा रहे हैं, उन्हें ऐसे ही प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें