मल्टीब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश को हरी झंडी
भारत सरकार ने मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत विदेशी पूँजी निवेश को मंजूरी दे दी है. भारत सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया.
इसी के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों में भी विनिवेश को मंजूरी दे दी गई है।
सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने ये भी बताया कि इसी के साथ नागरिक उड्डयन क्षेत्र में 49 प्रतिशत के विदेशी पूँजी निवेश को स्वीकृति मिली है.गौरतलब है कि सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के सहयोगी ममता बनर्जी की तृणमूल और मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी पहले भी सरकार के इस कदम के खिलाफ रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें