हर परिवार को मिलेगा कम्प्यूटर, आईटी नीति को मंजूरी
नई दिल्ली। सरकार ने राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत हर परिवार में एक सदस्य को ई-साक्षर बनाने सहित अनेक लक्ष्य रखे गए हैं।
इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी विभाग में सचिव जे. सत्यनारायण ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने आईटी नीति को हाल ही में मंजूरी दी है। इसमें आईसीटी क्षेत्र के विकास तथा देश के विकास में इसके इस्तेमाल के लिए अनेक मुद्दों पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा, लेकिन इसमें घरेलू क्षेत्र पर भी उतना ही जोर दिया गया है। उद्योग का लक्ष्य 2020 तक 100 अरब डॉलर का कारोबार तथा 200 अरब डॉलर का निर्यात करना है।
इस नीति में भारतीय आईटी तथा आईटीईएस उद्योग के कारोबार को 2020 तक 88 अरब डॉलर से बढ़ाकर 300 अरब डॉलर करना है। नीति में जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उनमें हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को ई-साक्षर करना भी है।
इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी विभाग में सचिव जे. सत्यनारायण ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने आईटी नीति को हाल ही में मंजूरी दी है। इसमें आईसीटी क्षेत्र के विकास तथा देश के विकास में इसके इस्तेमाल के लिए अनेक मुद्दों पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा, लेकिन इसमें घरेलू क्षेत्र पर भी उतना ही जोर दिया गया है। उद्योग का लक्ष्य 2020 तक 100 अरब डॉलर का कारोबार तथा 200 अरब डॉलर का निर्यात करना है।
इस नीति में भारतीय आईटी तथा आईटीईएस उद्योग के कारोबार को 2020 तक 88 अरब डॉलर से बढ़ाकर 300 अरब डॉलर करना है। नीति में जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उनमें हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को ई-साक्षर करना भी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें